BREAKING : नीति आयोग के CEO बनाएं गए छत्तीसगढ़ कैडर के पूर्व IAS बीवीआर सुब्रमण्यम, मिली बड़ी जिम्मेदारी !
BREAKING: Former IAS BVR Subramaniam of Chhattisgarh cadre appointed CEO of NITI Aayog, got a big responsibility!
रायपुर/नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर बीवीआर सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दी. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को यह फैसला किया है. आयोग के मौजूदा सीईओ परमेश्वरन अय्यर को दो सालों की अवधि के लिए वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.
कौन है बीवीआर सुब्रमण्यम?
सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें मई 2021 में वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया था. वह 30 सितंबर 2022 को इस पद से रिटायर हो गए थे. वह 2019 में जम्मू कश्मीर के विभाजन से पहले उसके मुख्य सचिव पद पर थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान नौकरशाह के तौर पर व्यापक काम किया है.