BREAKING: Firing on State General Secretary who was out on morning walk, created panic
बिहार। बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी के बड़े नेता पंकज यादव को मुंगेर में गोली मार दी है. पंकज यादव पार्टी में प्रदेश महासचिव थे. वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान उनपर फायरिंग कर दी गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है. शुरुआती जानकारी जो सामने निकलकर आई है उसके अनुसार पंकज यादव को तीन गोली छाती में लगी है. जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तो बदमाश आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. यह घटना सफियासराय थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
घटना को लेकर आरजेडी ने सरकार पर बोला हमला
अब आरजेडी नेता पर हुई फायरिंग के मामले पर पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह किस तरह का शासन है? किस तरह का सुशासन है? विपक्षी दलों के नेताओं को गोली मारी जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात में अब ज्यादा फर्क नहीं है. बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है. सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है. बिहार में अपराध और अपराधी मस्त हैं, शासन प्रशासन पस्त है. सबसे बड़ी बात है सरकार के अंदर बैठे लोग मलाई काटने में व्यस्त हैं.
बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कही कार्रवाई की बात
उधर इस घटना को लेकर बीजेपी नेता और पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के मुंगेर में जो हुआ वो दुखद है लेकिन योगी के भय से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का क्या हाल है किसी से छुपा नहीं है. अपराधियों को चुन-चुनकर सजा दी जा रही. बिहार में भी एनडीए की सरकार में अपराधी बक्से नहीं जा रहे हैं. तेजस्वी यादव तो अपने कार्यकर्ताओं को और क्षेत्र की जनता को छोड़कर विदेश में बैचेलर पार्टी कर रहे हैं. एनडीए की सरकार ही कार्रवाई करेगी.