Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : गुम है किसी प्यार में सीरियल के सेट पर लगी भीषण आग, अफरा तफरी का माहौल

BREAKING : Fierce fire on the sets of Gum Hai Kisi Pyar Mein serial, atmosphere of chaos

डेस्क। शनिवार को गुम है किसी प्यार में सीरियल के सेट से एक शॉकिंग खबर सामने आई. गोरेगांव स्थित सीरियल के सेट पर शूटिंग की जा रही थी, तभी अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.

हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद –

गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. शाम करीब चार बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई. घटना के वक्त वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. अजीब बात ये है कि इतने बड़े सीरियल के सेट पर आग बुझाने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं था.

गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी आग इतनी भयंकर थी कि ये अपनी तेरी मेरी दूरियां और अजूनि सीरियल के सेट तक जा पहुंची. इससे भी बड़ी बात ये है कि आग लगने के वक्त सीरियल के सेट पर बच्चों का सीन फिल्माया जा रहा था. ये जानकारी All Indian Cine Workers Association के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दी है. सुरेश श्यामलाल गुप्ता का कहना है कि प्रोड्यूसर, चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर FIR हो. साथ ही फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर भी कार्रवाई की जाए.

किस वजह से लगी आग –

सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने आजतक डॉट इन से बात करते हुए बताया, गोरेगांव फिल्म सिटी में गुम है किसी के प्यार में शूटिंग चल रही थी. बच्चों का शॉट शूट किया जा रहा था. सिलेंडर फटने की वजह से वहां आग लग गई. ये काफी तेजी से तेरी मेरी दूरियां, अजूनि सीरियल से होते हुए भाड़ू मामा के सीरियल सेट तक पहुंच गई. आस-पास जितने सेट लगे हैं. सब जलते जा रहे हैं. एक सेट पर करीब 200-300 लोग होते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि आग दो वजहों से लग सकती है. पहली बात कि शॉर्ट सर्किट हुआ हो या फिर कोई आग का सीन शूट किया जा रहा हो. वो बताते हैं कि ये लापरवाही हर बार होती है. गर्वमेंट से कई बार फायर सेफ्टी की मांग की गई है. पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आज भी एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची.

All Indian Cine Workers Association के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने कहा, बुरी तरह आग लगी है. दमकल की गाड़ियां जा रही हैं. पूरा सेट जल चुका है. एमडी को लेटर दे चुका हूं. इतना बड़ा फिल्म सिटी है. पार्किंग की कोई जगह नहीं है. एंबुलेंस खड़ी होने की जगह नहीं है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी होने की जगह नहीं है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: