chhattisagrhTrending Now

BREAKING : धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो-तीन माओवादियों को गोली लगने की आशंका

BREAKING : धमतरी. जिले में आज पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम मांदागिरी के जंगल में पुलिस एवं नक्सली के बीच आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इस दौरान धमतरी पुलिस और डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया. वहीं मुठभेड़ में दो -तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है. इस घटना की पुष्टि धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की.

खल्लारी के ग्राम मांदागिरी के जंगल में माओवादी की उपस्थिति मिली थी. इस पर डीआरजी की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. सर्च अभियान के दौरान मांदागिरी के जंगल पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई.

माओवादियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी डीआरजी टीम ने भी पेड़ों की आड़ लेकर नक्सलियों पर फायरिंग की. रुक-रुक कर लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. मुठभेड़ में लगभग दो से तीन नक्सली को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस पार्टी बारीकी से घटना स्थल की सघन सर्चिग कर रही है.

 

Share This: