Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड मशहूर अभिनेता को ED ने किया तलब

BREAKING: ED summons famous Bollywood actor in money laundering case

नई दिल्ली। फिल्म सिंघम सहित कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रणव ज्वेलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें तलब किया है। ईडी ने सोमवार को पोंजी स्कीम चलाने के आरोप में त्रिचि स्थित पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वेलर्स में छापा मारा था। छापे में ईडी ने दस्तावेजों के अलावा, 23.70 लाख रुपये की नगदी, 11.60 किलोग्राम वजन के बुलियन/सोने के आभूषण जब्त किए गए थे।

आरोप है कि प्रणव ज्वेलर्स ने कथित तौर पर सोने में निवेश पर हाई रिटर्न का वादा कर आम जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज, प्रणव ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में वो जांच के दायरे में हैं।

ईडी ने अपने बयान में कहा, “जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े व्यक्तियों ने सराफा/सोने के आभूषणों की खरीद की आड़ में सार्वजनिक धन को फर्जी संस्थाओं/प्रवेश प्रदाताओं को हस्तांतरित करके जनता को धोखा दिया।”

ईडी ने आगे कहा, “जांच से ये भी पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स की पुस्तकों में आपूर्तिकर्ता पार्टियां प्रवेश प्रदाता थीं, जिन्होंने जांच के दौरान प्रणव ज्वैलर्स को 100 करोड़ से अधिक की राशि के लिए समायोजन करने की बात कबूल की और बैंक भुगतान के बदले आरोपी व्यक्तियों को नकद देने की बात भी कबूल की।”

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: