BREAKING ED RAID: ED raids on 13 addresses of AAP leader Saurabh Bhardwaj
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम ने उनके घर पर भी रेड डाली है। यह कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) द्वारा दर्ज किए गए भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी है।
ACB ने आरोप लगाया था कि AAP सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में भारी अनियमितताएं और फंड की हेराफेरी हुई। इसी केस में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल है।
ईडी की जांच के मुताबिक, वर्ष 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। दावा किया गया था कि 6 महीने में ICU अस्पताल तैयार कर दिए जाएंगे, लेकिन आज तक केवल 50% काम ही पूरा हुआ, जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।
लोक नायक अस्पताल की लागत भी 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ तक पहुंच गई। कई परियोजनाओं में बिना मंजूरी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
इस मामले की शिकायत 22 अगस्त 2024 को तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की थी। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर बजट में हेरफेर, सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और निजी ठेकेदारों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए थे।
