Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : नशे में धुत पूर्व मंत्री के बेटे ने काटी हाथ की नस

BREAKING: Drunken former minister’s son cuts the vein of his hand

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बसपा सरकार में मंत्री रहे राम लखन वर्मा के बेटे की पुलिस ने जान बचाई. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में पूर्व मंत्री के बेटे उपकार सिंह पटेल ने घर के भीतर बंद कर दी जान देने की कोशिश. उपकार ने हाथ की नश काटकर अपने आपको कमरे में कैद कर लिया. सूचना मिलने पर हजरतगंज कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने उपकार सिंह पटेल को बातों में उलझाकर कमरे के दरवाजा तोड़ा. आनन-फानन में पुलिस ने घायल उपकार को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट कराया. जानकारी के मुताबिक, नशे के चलते उपकार सिंह पटेल ने यह कदम उठाया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते पूर्व मंत्री के बेटे की जान बच गई. पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा का आवास हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के डालीबाग में है.

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: