Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : DGP बदले .. 1990 बैच के इस IPS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

BREAKING: DGP changed.. This 1990 batch IPS officer got the responsibility.

झारखंड. चुनाव आयोग ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्‍ता को तत्‍काल पद से हटाने का निर्देश दिया है। 1990 बैच के आईपीएस अनुरागत गुप्‍ता को इसी साल जुलाई में राज्‍य के डीजीपी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी।

आयोग ने दूसरे डीजी रैंक के किसी अफसर को डीजीपी बनाने का निर्देश राज्‍य सरकार को दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्‍ता से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी मंजूनाथ भंजत्री को भी हटाया जा चुका है।

बता दें कि अनुराग गुप्‍ता बेहद चर्चित रहे हैं। 2016 में हुए राज्‍यसभा के चुनाव के दौरान उन पर हार्स ट्र‍ेडिंग का आरोप लगा था। इसके बाद उन्‍हें निलंबित कर दिया गया था। लंबी लड़ाई के बाद अनुराग गुप्‍ता इस आरोप से मुक्‍त हो गए।

Share This: