BREAKING: Death of Rahul Gandhi in India’s joint trip, created a stir ..
ग्वालियर। ग्वालियर भारत जोड़ो यात्रा में तैनात ग्वालियर के दरोगा की यात्रा की रिहर्सल के दौरान एक इको वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये जहां तत्काल अन्य पुलिस स्टाफ ने घायल दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर घायल दरोगा को इंदौर रैफर किया, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना आगर मालवा के ससुनेर सुयैद रोड पर हुई। फिलहाल मृतक दरोगा के शव को ग्वालियर के भिण्ड जिले शुक्रवार उनके परिजन लेकर पहुंचेंगे और जहा उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ग्वालियर निवासी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर उप निरीक्षक है और अभी आगर के सोयत थाने में पदस्थ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में बुधवार को उनकी ड्यूटी लगाई गइ थी और यात्रा की रिहर्सल के दौरान उन्हें एक इको लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल दरोगा को उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी सोयत संतोष देवड़ा ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी और वाहन को पकड़ लिया गया है। मृतक दरोगा मूलता भिंड जिले के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर मृतक दरोगा के परिजन गुरुवार को इंदौर जा पहुंचे हैं जहां पीएम होने के बाद मृतक दरोगा के शव को शुक्रवार उनके गृह निवास भिण्ड लाया जाएगा जो उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।