Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सीट बंटवारे की डेडलाइन तय, INDIA गठबंधन की बैठक में हुए बड़े फैसले .. जानिए

BREAKING: Deadline for seat sharing fixed, major decisions taken in INDIA alliance meeting.. Know

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टी के नेता शामिल हुए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सीनियर नेता मंच पर मौजूद रहे. इनमें कांग्रेस प्रमुख खड़गे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, फारुख अब्दुल्लाह, प्रेमाचंद्रन, टीआर बाबू, डी राजा, और महुआ मांझी थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA की चौथी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी पार्टी की लाइनें प्रस्तावित कीं. 2-3 घंटे तक हमने विचार-विमर्श किया और रणनीति पर सहमति व्यक्त की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 149 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा हुई और हमने इसकी निंदा की है और एक प्रस्ताव पारित किया है कि यह अलोकतांत्रिक है.

‘पीएम या गृह मंत्री संसद में आएं’

खड़गे ने कहा कि हम बस गृह मंत्री या प्रधानमंत्री से सदन में आने और संसद उल्लंघन के बारे में विस्तार से बोलने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए, लेकिन वे नहीं माने. क्यों वे दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, लेकिन संसद नहीं आये. खड़गे ने कहा कि संसद चलने के दौरान वे अहमदाबाद भवन उद्घाटन आदि में जा सकते हैं. देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. वे रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन संसद में नहीं बोल रहे हैं. वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, उन्होंने 151 सांसदों को निलंबित कर दिया है.

‘पीएम वाराणसी घूम रहे हैं…’

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हमने कोई गलत मुद्दा नहीं उठाया. वे सदन में कैसे घुसे, उन्हें कौन लाया, उन्होंने अपना मुद्दा लोकसभा में उठाया. सदन चलने के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में घूम रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार जो सदन चला रही है, उसकी निंदा की गई है. हमने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है तो हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी. इतिहास में पहली बार हमने सदन में मुद्दा उठाया, वह गलत नहीं था.

कौन होगा विपक्ष का पीएम उम्मीदवार?

खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे. हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे.

राज्य स्तर पर होगी सीट शेयरिंग

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी. अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे.

30 जनवरी से शुरू होगा कैंपेन

आपको बता दें कि संयुक्त विपक्षी गठबंधन INDIA 30 जनवरी से 2024 आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा.

 

 

 

 

Share This: