Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, सीएम भूपेश भी होंगे शामिल ..

BREAKING: Congress Working Committee meeting in Hyderabad today, CM Bhupesh will also attend..

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक करेगी. इस बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय अहम बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव को देखते हुए तेलंगाना में पार्टी के अभियान को बढ़ावा देना है. सीडब्ल्यूसी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल विश्वास जताया कि पार्टी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में सरकार बनाएगी. इन जगहों पर साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

‘तेलंगाना के लिए होगा 6 गारंटी का ऐलान’ –

हैदराबाद में आयोजित हो रही बैठक में ‘भारत जोड़ो यात्रा 2’ के आयोजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस पार्टी सोमवार के हैदराबाद में एक मेगा रैली करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का कहना है कि पार्टी तेलंगाना के लोगों के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनावों में पार्टी को लोगों से स्पष्ट जनादेश मिलेगा. जयराम रमेश ने सीडब्ल्यूसी बैठक को ऐतिहासिक बताते हगुए कहा कि यह बैठक तेलंगाना की राजनीति के लिए “परिवर्तनकारी” साबित होगी.

तेलंगाना में होगा त्रिकोणीय मुकाबला –

जयराम रमेश ने के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार पर तीखा हमला किया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार और केसीआर सरकार को भी एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है. दिल्ली में नरेंद्र मोदी हैं और हैदराबाद में केसीआर हैं. बता दें कि तेलंगाना में बीजेपी और सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

आज होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक –

तेलंगाना चुनाव 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह होगा. यही वजह है कि कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.पार्टी ने कांग्रेस कार्य समिति का पुनर्गठन किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस प्रमुख बनने के 10 महीने बाद कांग्रेस कार्यसमिति का गठन किया गया था. इसमें 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

सीएम भूपेश बघेल आज हैदराबाद में –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हैदराबाद (तेलंगाना) के प्रवास पर रहेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक सीएम बघेल सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्लेन द्वारा राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:45 बजे होटल ताज कृष्णा, बंजारा हिल्स हैदराबाद पहुंचेंगे। सीएम बघेल यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: