BREAKING : बलात्कार के आरोप में कांग्रेस सांसद गिरफ्तार, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उठा ले गई पुलिस
BREAKING: Congress MP arrested on rape charges, taken away by police during press conference
सीतापुर। सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बलात्कार मामले में आरोपी राठौर के खिलाफ हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद हुई।
सांसद राठौर ने हाल ही में लखनऊ बेंच में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और उन्हें दो हफ्ते के अंदर सेशन कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
15 जनवरी को एक महिला ने राठौर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि राठौर ने शादी का वादा करके पिछले चार सालों में कई बार उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग भी पेश की है।
अब सीतापुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राठौर को गिरफ्तार कर लिया है, और वह अब सेशन कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए गिरफ्तार होंगे।