Trending Nowअन्य समाचारशहर एवं राज्य

BREAKING : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, कहा – नही देता दल बदल करने वालों के सवालों का जवाब

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एकदिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने पत्रकारों से एयरपोर्ट पर बात की। दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने बताया कि कल जाना था, लेकिन कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं। सीएम ने कहा कि 2024 को ध्यान में रखकर प्रभारी जनरल महासचिव वेणु गोपाल के साथ 10 जनपद में बैठक होगी। पार्टी महासचिव सारे बड़े नेताओं और प्रदेश के नेताओं से मिल रहे हैं। निश्चित रूप से आगामी चुनाव के मद्देनजर यह सभी बैठकें हो रही हैं।

कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा की ऐसे लोगों के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझता, जो किसी भी तरह से प्रेरणा स्रोत नहीं है, वो क्या सवाल पूछेंगे। दल बदल करने वाले के सवालों का जवाब नहीं देता। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले के अपना भाषण सुन ले और अभी जो बोल रहे उनको सुन लें उनको जवाब मिल जाएगा।

Share This: