Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने दिया इस्तीफा

BREAKING: Chief Justice of Bangladesh Obaidul Hasan resigns

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग पर बांग्लादेश के चीज जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया है. आज प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद चीफ जस्टिस ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से परामर्श करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया.

कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरुल ने बताया कि कानून मंत्रालय ने छात्रों और नागरिकों के हालिया विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए 1 जुलाई से 5 अगस्त के बीच दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है. ये कदम आगामी तीन दिन के भीतर उठाया जाएगा.

इससे पहले मुख्य न्यायाधीश हसन ने सर्वोच्च न्यायालय के दोनों प्रभागों के सभी न्यायाधीशों के साथ बैठक बुलाई थी. लेकिन, छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश हसन ने बैठक स्थगित कर दी और बाद में कहा कि वह पद छोड़ देंगे.

सैकड़ों प्रदर्शनकारी छात्रों के एकत्र होने पर बांग्लादेश सेना के जवानों को सुप्रीम कोर्ट परिसर में तैनात किया गया. दोपहर करीब 1 बजे सेना के जवानों को मुख्य भवन, एनेक्सी भवन और सुप्रीम कोर्ट के आसपास के अन्य इलाकों में तैनात किया गया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया और सरकारी संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाने का आह्वान किया.

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य न्यायाधीश हसन ने शीर्ष न्यायालय परिसर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने देश के हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी इस्तीफा देंगे. इस पर ओबैदुल हसन ने कहा कि ये उनका फैसला है.

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और भारत भाग जाने के बाद 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली.

Share This: