नई दिल्ली | इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हंगलू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हंगलू वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे। उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकायतों को उपयुक्त ढंग से नहीं निपटाने और छात्राओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली की कमी को लेकर पिछले हफ्ते राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था।