BREAKING : CGBSE ने किया 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान, इस तारीख से भर सकेंगे फार्म
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 16 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक आनलाइन फार्म मान्यता प्राप्त स्कूलों में भरे जायेंगे। मंडल की तरफ से फार्म भरने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
इस बार मंडल की तरफ से खास निर्देश दिया गया है कि फार्म को बड़े ही ध्यान से भरना होगा। 10वीं-12वीं के आवेदन में छात्र, माता, पिता का नाम और जन्मतिथि में बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए फार्म भरने में सावधानी बरता जाये। छात्रों से जुड़ी तमाम जानकारी स्कूलों को भरने को कहा गया है