Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मानव तस्करी में शामिल हैं कनाडा के कॉलेज, भारतीयों को भेजते हैं अमेरिका? जांच में जुटी ED

BREAKING: Canadian colleges are involved in human trafficking, send Indians to America? ED engaged in investigation

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कनाडा और भारत में स्थित एजेंसियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू की है, जो भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में तस्करी करने के प्रयास से जुड़ा है। यह जांच उस घटना के बाद शुरू हुई, जिसमें गुजरात के डिंगुचा गांव के चार सदस्य अमेरिका में अवैध रूप से सीमा पार करते समय ठंड से मौत का शिकार हो गए थे।

ईडी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर का संज्ञान लिया, जिसमें आरोप है कि आरोपी भारतीय नागरिकों को कनाडा के कॉलेजों के माध्यम से अमेरिका भेजने की साजिश रच रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन कॉलेजों में फर्जी प्रवेश के माध्यम से छात्र अमेरिका जाने के लिए तैयार हो रहे थे, जबकि कॉलेजों में उनकी असली उपस्थिति नहीं थी।

ईडी ने मुंबई, नागपुर, गांधीनगर और वडोदरा में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। ईडी ने इस मामले में अब तक 19 लाख रुपये की बैंक जमा राशि फ्रीज की है और दो वाहनों को जब्त किया है।

इस मामले में जांच जारी है और यह अनुमान है कि कुछ कनाडाई संस्थान मानव तस्करी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: