Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के कविता की बिगड़ी तबियत

BREAKING: BRS leader Kavita’s health deteriorated in Tihar jail.

नेशनल डेस्क. दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता की तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें तिहाड़ से डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। के कविता कई बार अपनी जमानत को लेकर अदालत से गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन अब तक उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली है।

जेल में क्यों बंद हैं के कविता ? –

के कविता के लेकर ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं। इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं। ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी। कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

क्या है दिल्ली का कथित शराब घोटाला ? –

17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया। नई पॉलिसी के तहत, शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गईं। दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।

Share This: