Trending Nowशहर एवं राज्य

Breking : भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

महासमुंद।जिले के अंतर्गत सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्याम तांडी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपना त्याग पत्र भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला अध्यक्ष रूप कुमारी को सौंप दिया है।

हम आपको बता दें कि विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी ने सरायपाली विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सरला कोसरिया को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद से ही सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के गड़ा समाज में भारतीय जनता पार्टी के लिए भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसी परिपेक्ष में गाड़ा समाज ने समाज की बैठक कर यह निर्णय लिया था कि गाड़ा समाज के सभी भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा से अपना इस्तीफा देंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सरायपाली क्षेत्र में गाड़ा समाज की बाहुलता के बावजूद दीगर समाज को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है

Share This: