BREAKING : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी शेरिंग लेप्चा को बनाया अपना उम्मीदवार
BREAKING: BJP made Dorji Tsering Lepcha its candidate from Sikkim for Rajya Sabha elections.
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सभा में आगामी द्विवार्षिक चुनावों में सिक्किम की एक सीट के लिए दोरजी शेरिंग लेप्चा को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोरजी शेरिंग लेप्चा को उम्मीदवार बनाने को अपनी स्वीकृति प्रदान की है।