अन्य समाचारशहर एवं राज्य

BREAKING : लघु वनोपज के संघ की बैठक में हुई बड़ी घोषणा, प्रबंधको के वेतन में हुई वृद्धि, जारी हुआ आदेश

रायपुर। लघु वनोपज के संघ के बैठक के बाद प्रबंधको के वेतन में वृद्धि की घोषणा की गई है, जहां पहले इनकी वेतन 12,500 थी जिसे बढ़ा कर 20,000 कर दी गई गई है। यह स्वीकृति राशि कार्यकारी संचालक सह पंजीयक की संदर्भित आदेश द्वारा प्रदान की गई है।

Share This: