BREAKING : बाबा रामदेव पर हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज

BREAKING: Baba Ramdev should be booked for treason – Shankaracharya Avimukteshwaranand Maharaj
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित धर्मसभा में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने बाबा रामदेव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 पर दिए गए बयान के बाद स्वामी रामदेव ने कहा था कि वे शंकराचार्य नहीं हैं और 370 लागू करने का समर्थन कर रहे हैं, जिसके लिए उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।
शंकराचार्य ने आगे कहा कि वे रामदेव को नोटिस देंगे और सनातन धर्म से बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रामदेव ने सिर्फ यह कहा था कि धारा 370 लगी रहती तो अच्छा था, क्योंकि उसमें गोहत्या पूरी तरह से प्रतिबंधित थी।
इसके अलावा शंकराचार्य ने चारधाम मंदिरों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मंदिरों के कपाट बंद नहीं होते, केवल ग्रीष्मकाल स्थान बंद होता है। इस दौरान धामों में देवता पूजन करते हैं और इसके बाद शीतकालीन स्थान पर पूजा होती है।
लोगों में इस बात को लेकर भ्रांति है कि केवल छह महीने ही दर्शन होते हैं, लेकिन शंकराचार्य ने कहा कि ऐसा नहीं है। इस भ्रांति को तोड़ने के लिए 16 दिसंबर से शीतकालीन यात्रा शुरू होगी, जिसमें इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।