BREAKING : गुस्सैल पिता ने 10 महीने के बेटे को खिड़की से फेंका, दर्दनाक मौत

Date:

Angry father throws 10-month-old son through window, painful death

बारां। राजस्थान के बारां में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आपसी विवाद में एक गुस्सैल पिता नहीं अपने ही 10 महीने के मासूम की खिड़की से फेंक कर जान ले ली.

बच्चे के सिर में गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, यह घटना बारां जिले का है, वही लिस ने बताया कि किशनगंज थाने में एक महिला ने इस घटना के सबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. किशनगंज सीआई ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि ककोली मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय सायरा का विवाह 2 साल पहले नाहरगढ़ निवासी असलम के साथ हुआ था. इसके बाद असलम शराब पीकर पत्नी सायरा से रोज मारपीट करने लगा। दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने 10 महीने के मासूम को लेकर अपने पिता के घर किशनगंज आ गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related