Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING: 3 गाड़ियों से शराब की तस्करी कर रहे 6 युवक गिरफ़्तार, 96 पेटी मदिरा जप्त

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 वाहनो में शराब की तस्करी कर रहे कुल 6 आरोपियो को गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दे कि मामला विधानसभा थाना इलाके का है जहां साइबर सेल की टीम ने कार्यवाही करते हुए बोलेरो पिकअप वाहन CG 04 ML 6231 सहित अर्टिका कार CG 04 NL 4549 व बलेनो वाहन CG 07 BY 7863 से शराब की अवैध रूप से तस्करी करते हुए 6 युवकों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियो के पास से कुल 96 पेटी शराब जप्त की गई है व सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ़्तार आरोपियो के नाम:-

(1)फहीम अंसारी पिता सलीम अंसारी उम्र 20 वर्ष घासीदास नगर पावर हाउस मकान नंबर 74 थाना जामुल जिला दुर्ग

(2)फकरुद्दीन खान पिता वली मोहम्मद 35 वर्ष कैंप वन वृंदा नगर भिलाई पटेल डेयरी पास थाना छावनी जिला दुर्ग

(3) वीरेंद्र कुमार साहू पिता स्व. ठाकुर राम साहू उम्र 24 साल वर्तमान किराए का पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ईडब्ल्यूएस 3 कोहका भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग

(4) आकाश सिंग पिता स्व. राजकुमार सिंग उम्र 20 वर्ष साकिन कैम्प 01 अर्जुन नगर थाना छावनी जिला दुर्ग

(5) अविनाश वाधवा पिता राजकुमार वाधवा उम्र 28 साल पता वार्ड क्रमांक 13 महाकाली मंदिर पास नेवरा थाना नेवरा जिला रायपुर

(6) राहुल वाधवा पिता राजकुमार वाधवा उम्र 26 साल पता वार्ड क्रमांक 13 महाकाली मंदिर पास नेवरा थाना नेवरा जिला रायपुर

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: