Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सेना के 5 जवान शहीद, लद्दाख में बड़ा हादसा

BREAKING: 5 army soldiers martyred, major accident in Ladakh

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है. रक्षा अधिकारी के मुताबिक, देर रात करीब 3 बजे यहां टैंक अभ्यासके दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए. इस हादसे में सेना के पांच जवानशहीद हो गए हैं और एक जवान को बचाने में सफलता भी मिली है.

दरअसल रात में दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे. इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा रात में नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था.

क्षा अधिकारी के मुताबिक, ‘कल शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ औरचार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.’ टैंक की बरामदगी की भी कोशिशचल रही है.

राजनाथ सिंह का पोस्ट

सेना भी इस बात की जांच कर रही है कि अचानक से जलस्तर कैसे बढ़ गया. जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पर भारत और चीन केबीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है.

राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने सेमैं बहुत दुखी हूं. हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगेशोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिकसंवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.’

अभ्यास के तहत जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का प्रवाह तेज हो गया और टैंक बह गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैफिलहाल विस्तृत विवरण कीप्रतीक्षा है.

कांग्रेस अध्यक्ष का पोस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लद्दाख में एक नदी पार करते समय एक जेसीओ सहित 5 भारतीय सेना के बहादुरों की जान जाने से हम बहुत दुखी हैं.इस दर्दनाक त्रासदी के शिकार हुए सैन्य कर्मियों के परिवारों के प्रति हमारीसंवेदनाएं हैं.दुख की इस घड़ी में, पूरा देश हमारे वीर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा के लिए उन्हें सलाम करता है.’

Share This: