Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING: सीएम भूपेश के बेटे की शादी में शामिल होंगी प्रियंका, कई बड़े दिग्गज आज पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी (CM Bhupesh Baghel son wedding) राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में होगी। चर्चा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शादी समारोह में शामिल (Priyanka Gandhi at Bhupesh baghel son wedding) हो सकती हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं

जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। चैतन्य के शादी समारोह में पहुंचने के लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शानिवार को रायपुर पहुंचेंगे। हालांकि प्रियंका गांधी का आधिकारिक कार्यक्रम अभी नहीं आया है। चर्चा है कि वे भी शादी समारोह में शामिल हो सकती हैं।

दिग्गी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीके हरिप्रसाद, केटीएस तुलसी, शक्ति सिंह गोहिल, पीएल पुनिया, चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का आज रायपुर पहुंचेंगे। ये सभी नेता रविवार को शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रवाना हो जाएंगे।

 

Share This: