Home देश दुनिया Boycott Turkey: पाक का साथ देना तुर्किये को पड़ेगा महंगा, व्यापारियों ने...

Boycott Turkey: पाक का साथ देना तुर्किये को पड़ेगा महंगा, व्यापारियों ने फल सहित इन चीजों का किया बहिष्कार

0

Boycott Turkey: पाक के नापाक इरादों में सहयोगी की भूमिका में रहे तुर्किये व अजरबैजान की यात्रा और वस्तुओं को लेकर राज्य के प्रमुख व्यावसायिक संगठनों ने बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसके तहत राजधानी के बाजार में तुर्किये से आने वाले फल का आयात नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

तुर्किये से फल नहीं लाएंगे व्यापारी

व्यावसायिक संगठनों के अनुसार तुर्किये से सेब, संतरा, नाशपाती व बाबूगोशा की आवक होती है। पटना फ्रूट एवं वेजीटेबल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने कहा कि जो हमारे देश का नहीं हो सकता, वह हमारा कभी नहीं हो सकता है।

ऐसे में अब बाजार समिति में वहां से आने वाले फलों को नहीं मंगाने का निर्णय किया गया है। यही नहीं, व्यवसायियों से अजरबैजान की यात्रा का भी बहिष्कार करने का आग्रह किया गया है।

रासायनिक चीजों का भी कारोबार होगा कम

 

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने बताया कि इन दोनों जगहों से कुछ रासायनिक चीजों का कारोबार होता है। इन देशों से उत्पाद या कारोबार को कम करने को लेकर सभी को सलाह दे दी गई है। हाल के कुछ वर्ष पहले तक अजरबैजान की यात्राएं होती थीं, लेकिन अब पूरी तरह बहिष्कार का आह्वान किया है।

यात्रा का भी करें बहिष्कार

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने कहा कि सभी व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वह चीन, तुर्किये व अजरबैजान की यात्रा व उत्पाद का पूरी तरह बहिष्कार करें।

बीआइए ने की यात्रा बहिष्कार की अपील

 

 

चीन, तुर्किये तथा अजरबैजान की ओर से पाकिस्तान का खुला समर्थन करने पर बिहार के प्रमुख उद्यमी संगठन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी की है।

बीआइए अध्यक्ष केपीएस केसरी ने व्यापारियों एवं लोगों से यात्राओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इन देशों के उत्पाद व यात्राओं का बहिष्कार कर करारा जवाब दें।

बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि तुर्किये से प्लास्टिक, साज-सज्जा की सामग्री, फाइबर, चूना व सीमेंट आदि चीजें आती हैं, जबकि अजरबैजान से तेल, इत्र आदि सामग्री आती हैं। इस सभी चीजों के उपयोग पर सभी को ध्यान रखने की सलाह दी गई है। मेड इन इंडिया या दूसरे देशों के उत्पादों का ही उपयोग करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version