Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

BOXING DAY TEST : नीतीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में 8वें नंबर पर उतरकर बदला मैच का रुख

BOXING DAY TEST: Nitish Reddy’s historic century, changed the course of the match by finishing at number 8 in the Boxing Day Test.

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि मैच का रुख भी पूरी तरह से बदल दिया।

मुश्किल वक्त में आई यादगार पारी –

जब टीम इंडिया का स्कोर 191 रन पर 6 विकेट था, तब ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोऑन के खतरे में फंस सकता है। इस मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे 21 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने शानदार जज्बा और तकनीकी कौशल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया।

उन्होंने शुरुआत में संयम दिखाया और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 81 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और आक्रामक अंदाज अपनाते हुए 171 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया।

मैच का पासा पलटा –

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के फेल होने के बाद नीतीश रेड्डी की यह पारी टीम इंडिया के लिए संजीवनी साबित हुई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

टीम और फैंस में खुशी की लहर –

जैसे ही नीतीश रेड्डी ने चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, मैदान पर मौजूद भारतीय दर्शकों और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कप्तान रोहित शर्मा और ड्रेसिंग रूम में मौजूद कोचिंग स्टाफ ने नीतीश रेड्डी की इस पारी को सराहा।

भविष्य के सितारे –

नीतीश रेड्डी का यह शतक न केवल उनकी काबिलियत को दर्शाता है, बल्कि यह भविष्य के लिए एक मजबूत संकेत भी है कि भारतीय टीम को एक और भरोसेमंद ऑलराउंडर मिल गया है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 8वें नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में अब नीतीश रेड्डी का नाम भी शामिल हो गया है। उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार बनी रहेगी।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: