chhattisagrhTrending Now

Bomb threat to planes: विमानों को लगातार धमकियों के बाद ‘एक्स’ को आईटी मंत्रालय ने लगाई फटकार, कहा- अपराध को बढ़ावा देने का हो रहा काम

Bomb threat to planes: विभिन्न एयरलाइन्स के विमानों को पिछले दिनों 100 से ज्यादा बार धमकियां मिली हैं। विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकियों के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को फटकार लगाई है। सभी धमकियां एक्स के ही माध्यम से दी गई थी।

एक्स को फटकार

संयुक्त सचिव संकेत एस भोंडवे ने एयरलाइनों और एक्स तथा मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ आज एक वर्चुअल बैठक की। अधिकारी ने कहा कि अब ऐसी स्थिति बन गई है कि मानों एक्स ही इन अपराध को बढ़ावा दे रहा हो। उन्होंने इस तरह की खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इन प्लैटफॉर्म के प्रतिनिधियों से भी सवाल किए।

एक हफ्ते में 30 फ्लाइट को मिली धमकी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइनों की 120 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। कल भी, इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया द्वारा संचालित 30 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिलीं। एयरलाइनों ने कहा कि उन्होंने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया, अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: