Bomb threat on IndiGo flight: कुवैत-दिल्ली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में लैंडिंग

Date:

Bomb threat on IndiGo flight: नई दिल्ली। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान में बम होने की लिखित धमकी मिली। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। दरअसल, शुक्रवार सुबह कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। जिसके बाद विमान को अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सुरक्षा कर्मियों ने की विमान की जांच

इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट स्टाफ ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब 6.40 बजे 180 यात्रियों के साथ सुरक्षित उतर गया।

कागज पर लिखी बम वाली धमकी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट को एहतियात के तौर पर अहमदाबाद डायवर्ट किया गया, जब एक यात्री को कागज के एक टुकड़े पर हाथ से लिखा हुआ एक नोट मिला, जिसमें विमान के अंदर बम होने का दावा किया गया था।

धमकी के बारे में सूचित किए जाने के बाद, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट किया और विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अंतिम मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट उड़ान भर सकती है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related