Trending Nowशहर एवं राज्य

BOMB BLAST BREAKING : TMC नेता के घर में बम ब्लास्ट, दो कार्यकर्ताओं की मौत, इलाके में हड़कंप

BOMB BLAST BREAKING: Bomb blast at TMC leader’s house in Bengal, 2 killed

मिदनापुर। Bomb blast at TMC leader’s house in Bengal, 2 killed पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से कंपाने वाली बड़ी खबर से हड़कंप मच गया है। यहां टीएमसी नेता के घर में बम धमाका हुआ है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, बम धमाका भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर हुआ हैं। जिसमें दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है और अन्य कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

Bomb blast at TMC leader’s house in Bengal, 2 killed जानकारी के अनुसार, यह धमाका शुक्रवार रात 11 बजे हुआ है। जो टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ है। बताया जा रहा है कि, ये धमाका देसी बम से हुआ है जो यहां मौजूद था। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार और विश्वजीत गायन का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस और टीएमसी नेताओं की तरफ से इस मामले में कोई अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

भाजपा का आरोप- घर में बनाया जा रहा था बम –

Bomb blast at TMC leader’s house in Bengal, 2 killed मिदनापुर में हुए इस भीषण बम धमाके ने पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल मचा दिया है। भाजपा ने टीएमसी को घेरते हुए आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि, आगामी पंचायत चुनाव में बवाल मचाने के लिए टीएमसी नेता बम बनाने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में भाजपा ने इस बम धमाका मामले में की जांच एनआइए से कराने की मांग की है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: