BOLLYWOOD NEWS: देश छोड़ विदेशों में बसे ये बॉलीवुड सितारे, पहले फिल्मी दुनिया में करते थे राज

BOLLYWOOD NEWS: नई दिल्ली। कई फिल्मी सितारों ने ग्लैमर वर्ल्ड से किनारा करके देश छोड़ दिया है और अब वह विदेश में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। हाल ही में, ऐसी खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विदेश में बसने जा रही हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में रह रहे हैं। कुछ समय पहले विराट के चाइल्डहुड कोच राजकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू में कपल के देश छोड़ विदेश में बसने का खुलासा किया था। राजकुमार ने बताया था कि विराट अनुष्का और बच्चों के साथ लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं। इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। हालांकि, कपल ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
BOLLYWOOD NEWS: अनुष्का शर्मा की दूसरी डिलीवरी भी लंदन में ही हुई थी और वहां उनका अपना घर भी है। बेटे के जन्म के बाद से ही अनुष्का बच्चों के साथ लंदन में रह रही हैं और विराट भी अक्सर टाइम मिलने पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने निकल पड़ते हैं। अनुष्का और विराट से पहले ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर छोड़ विदेश में शिफ्ट होने का फैसला किया।
प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra )
BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज विदेश में बस चुकी हैं। पहले वह हॉलीवुड में अपना करियर बनाने गई थीं और फिर अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी करके वह अमेरिका में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, काम के सिलसिले में वह भारत आती रहती हैं।
प्रीति जिंटा (Preity Zinta )
BOLLYWOOD NEWS: बी-टाउन की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी विदेश में शिफ्ट हो गई हैं। वीर जारा, कल हो ना हो, कोई मिल गया जैसी फिल्में करने के बाद प्रीति 2016 में लॉस एंजेलिस बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी करके अमेरिका में शिफ्ट हो गईं। वह काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं। वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी।
मुमताज (Mumtaz)
BOLLYWOOD NEWS: दिग्गज अदाकारा मुमताज कभी सिनेमा पर राज करती थीं। मगर करियर के पीक पर आकर एक्ट्रेस ने यूएस बेस्ड एनआरआई बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी करके विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। सालों बाद भी वह विदेश में ही रहती हैं और उन्होंने फिल्मों में भी वापसी नहीं की।
जुगल हंसराज (Jugal Hansraj)
BOLLYWOOD NEWS: मोहब्बतें स्टार जुगल हंसराज जब फिल्मों में आए थे, तब वह चॉकलेटी ब्वॉय के रूप में मशहूर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने कम ही समय में फिल्मों से किनारा कर लिया था। फिलहाल, एक्टर इस समय अमेरिका में रह रहे हैं। वह 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन से शादी करके अमेरिका में ही बस गए।