chhattisagrhTrending Now

BOLLYWOOD NEWS: टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, इस राज्य में फिल्म पर नहीं लगेगा टैक्स

BOLLYWOOD NEWS: नई दिल्ली। 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे से प्रेरित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर इस मूवी में उस ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की है, जो ऑडियंस और कई राजनेताओं को काफी पसंद आ रहा है। अब इस फिल्म को लेकर देश के इस राज्स के मुख्यमंत्री ने टैक्स फ्री करने का एलान किया है। आइए जानते हैं कि किस राज्य में द साबरमती रिपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

टैक्स फ्री हो गई द साबरमती रिपोर्ट

निर्देशक धीरज सरना की द साबरमती रिपोर्ट को लेकर काफी विवाद भी गर्माया है। लेकिन एक तबका इस मूवी की जमकर तारीफ भी कर रहा है और निर्माताओं से लेकर स्टार कास्ट की खूब सराहना भी की जा रही है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का एलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म को लेकर कहा है-

द साबरमती रिपोर्ट एक शानदार फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए जाने वाला हूं। इसके साथ ही हमारे राज्य में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया जा रहा है। हमने अपने मंत्री मडंल के नेताओं से भी इस मूवी को देखने की अपील की है। टैक्स फ्री करने की वजह ये है कि अधिकतर लोग फिल्म को देखें और मामले की सच्चाई जानें।

इस तरह से मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में इस फिल्म के टैक्स फ्री होने की घोषणा कर डाली है। बता दें कि जब किसी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी इजाफा होता है और कम पैसे की टिकट के आधार पर दर्शक भी भारी तादाद में इसे देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचते हैं।

पीएम मोदी ने की थी द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी द साबरमती रिपोर्ट को देखा और उसको लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े। पीएम मोदी ने कहा था- सच्चाई कभी छुपती नहीं है और ये एक दिन सामने जरूर आती है। द साबरतमी रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही सच देखने को मिलता है। इस तरह से प्रधानमंत्री ने निर्माता एकता कपूर की द साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा की। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: