मनोरंजन

Bollywood News : जल्द इस OTT प्लेटफार्म पे रिलीज होगी शाहिद और कृति की साइंस फिक्शन फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

Bollywood News : शाहिद और कृति की साइंस फिक्शन फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद अब इस फिल्म को दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी और कृति-शाहिद की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। यही वजह है कि अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि ये फिल्म 9 फ़रवरी को थेटर में रिलीज हुई थी। जिन भी लोगों ने अभी तक शाहिद और कृति की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ नहीं देखी है, वे इसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पे रिलीज होगी फिल्म

प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करके फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐसी लव स्टोरी, जिसने प्यार की परिभाषा को ही बदलकर रख दिया।’ फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 5 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है।

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर ने एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन का रोल निभाया है। जबकि कृति सेनन ने रोबोट शिफ्रा (सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) का किरदार निभाया है। शाहिद को कृति से प्यार हो जाता है। यह एक रोबोट और इंसान की प्यार भरी कहानी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र जैसे अभिनेताओं ने अहम रोल निभाया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: