BOLLYWOOD NEWS: 30 साल बाद फिर एक साथ नजर आएंगे रंजीकान्त और आमिर खान, इस फिल्म में करेंगे दोनों काम
BOLLYWOOD NEWS: जब सिनेमा जगत के दो दिग्गज कलाकार बड़े पर्दे पर एक साथ आते हैं तो धमाका होना पक्का है। खबर आ रही है कि बी-टाउन के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) फिर से बड़े पर पर्दे नजर आ रहे हैं। रजनीकांत ने 30 साल पहले आतंक ही आतंक में आमिर खान के साथ काम किया था। दिलीप शंकर निर्देशित फिल्म में जूही चावला, अर्चना जोगलेकर और पूजा बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।
रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान
30 साल बाद फिर से रजनीकांत और आमिर खान साथ काम करने वाले हैं। इंडिया ब्लिट्ज के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर मूवी कुली (Coolie) में आमिर खान कैमियो कर सकते हैं। वह एक्शन अवतार में नजर आने वाले रजनीकांत के साथ मिलकर पर्दे पर आग लगाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन लियो डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) कर रहे हैं। काफी समय से इस एक्शन थ्रिलर को लेकर बज बना हुआ है। आमिर खान के कैमियो की खबर से शायद उनके चाहने वालों को खुशी हो। हालांकि, अभी तक मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से आमिर के कैमियो की पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह सच है तो यह उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है।
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म
जेलर की सफलता के बाद रजनीकांत लाल सलाम में नजर आए थे, जिसका निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या ने किया था। वह आगामी फिल्म कुली के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म वेट्टैयन में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन टी. जे. ग्नानावेल कर रहे हैं।
आमिर खान की अपमकिंग फिल्म
आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के दिन रिलीज होगी। वह सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर लाहौर 1947 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।