chhattisagrhTrending Now

BOLLYWOOD NEWS: अजय देवगन ने शुरू की Son of Sardaar 2 की शूटिंग, सोनाक्षी सिन्हा की जगह इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिया

BOLLYWOOD NEWS: एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म मर्यादा रमन्ना की हिंदी रीमेक सन ऑफ सरदार (Son of Sardaar) साल 2012 की हिट फिल्मों में से एक है। कॉमेडी-एक्शन ड्रामा में अजय देवगन और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अहम भूमिका निभाई थी। 12 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।

सन ऑफ सरदार 2 को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। आज अजय देवगन ने सेट से एक वीडियो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है। फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी एंट्री हुई है। सेट से उनकी पहली झलक भी सामने आई है।

शुरू हुई सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग

BOLLYWOOD NEWS: अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने सेट से मुहूर्त पूजा से एक वीडियो पोस्ट किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि अभिनेता ने शूटिंग वाहेगुरु के आशीर्वाद के साथ शुरू की। फिल्म के सेट पर अजय देवगन के भांजे और बेटे युग भी दिख रहे हैं। सेट पर अजय देवगन के लाडले हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़े पोज रहे हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा शूट करते हुए दिख रहे हैं। मुहूर्त वीडियो में सबसे शॉकिंग एंट्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की हुई। वह ढोल बजाते हुए पंजाबी रोल में जच रही हैं। वीडियो डांस और मस्ती से भरा हुआ है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: