Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BOLLYWOOD BREAKING : बिग B को आनन फानन में लाया गया अस्पताल, नस काटने से बहा बहुत खून

BOLLYWOOD BREAKING: Big B was rushed to the hospital, a lot of blood was shed by cutting the vein

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ बीते रविवार एक अनहोनी हो गई. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर की नस कट गई. अमिताभ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके पैर से बहते खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए.

सिनेमा के आइकन माने जाने वाले अमिताभ बच्चन को रविवार को केबीसी के अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे कि तभी उनके साथ एक हादसा हो गया. हादसा ऐसा कि खुद अमिताभ भी इस बात पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. अमिताभ के पैर में कट लग गया. एक्टर के पैर के पिछले हिस्से की नस कट गई. जिससे काफी खून का बहाव हुआ. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

खून का बहाव तेज था, जिसे रोकने के लिए डॉक्टर्स को उनके पैर में टांके लगाने पड़े. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. अमिताभ को पैरों पर जोर देने या चलने से भी मना किया गया है. यहां तक कि उन्हें ट्रेडमिल पर भी वॉक करने की इजाजत नहीं है. इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर दी है. हाल ही में अमिताभ ने अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- भगवान मेरी मदद करो, मैं बाहर नहीं निकल सकता.

Share This: