BOLLYWOOD BREAKING : बुरे फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पत्नी और बच्चों को धक्का देकर घर से निकाला, सड़क पर फुट फुट कर रोने लगी बेटी

BOLLYWOOD BREAKING: Badly trapped Nawazuddin Siddiqui, pushed wife and children out of the house, daughter started crying on the road
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही पत्नी आलिया (जैनब) ने शुक्रवार को दावा किया कि अभिनेता ने उन्हें और उनके दो बच्चों को धक्का देकर घर से बाहर निकाला था।
वहीं, अभिनेता के प्रवक्ता ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि संपत्ति सिद्दीकी की मां के नाम पर है, ऐसे में वह किसी के भी वहां रहने/नहीं रहने का फैसला नहीं ले सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर सिलसिलेवार पोस्ट में आलिया ने कहा कि अभिनेता ने वहां गार्ड खड़े कर रखें हैं ताकि उन्हें (आलिया) प्रवेश करने से रोका जा सके।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘…मकान में 40 दिनों तक रहने के बाद मैं बाहर निकली थी क्योंकि वर्सोवा थाने के अधिकारियों ने मुझे तत्काल बुलाया था… लेकिन जब मैं बच्चों के साथ वापस घर पहुंची तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमें घर में घुसने से रोकने के लिए वहां गार्ड तैनात कर रखे थे।’’
एक वीडियो क्लिप में अभिनेता की बेटी (12) को रोते हुए और उनके बेटे (सात) को अपनी मां के पास खड़ा देखा जा सकता है।
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
वहीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन अपनी मां से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें रोक दिया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा है कि अभिनेता की मां मेहरूनिशा सिद्दीकी की देखभाल करने वाले का कहना है कि सिर्फ उनके नाती-पोते मकान में प्रवेश कर सकते हैं, बाकि किसी को आने की अनुमति नहीं है।