गंडक नदीं में डूबी यात्रियों से भरी नाव, 5 लोगों की बचाई गई जान…20 लोग की तलाश जारी
नई दिल्ली। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके में बड़ा हादसा हो गया। यहां गंडक नदीं में एक नाव के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है नांव पर 25 लोग सवार थे। फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को रेस्कयू करने का सिलसिला जारी है।
बता दें, घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बड़ी संख्या में घटना स्थल पर स्थानिय लोगों की भीड़ मौजूद है। कहा जा रहा है अब तक करीब 5 लोगों को बचा लिया गया है तो वहीं 20 लोगों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ये नाव शहर की तरफ से आ रही थी लेकिन नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे ऐसे में नाव नदी की धारा में नाव असंतुलित हो गई और डूब गई।
घटना ग्रस्त नाव में भैसों के साथ ही दूसरे मवेशियों को भी लादे जाने की खबर सामने आ रही है। यही कारण था कि नाव नदी की धार में असंतुलित हो गई।