EXIT POLL : एग्जिट पोल में BJP गठबंधन को बढ़त, BMC में 151 सीटों तक का अनुमान

Date:

EXIT POLL : BJP alliance leads in exit polls, estimated to win up to 151 seats in BMC

मुंबई/रायपुर, 15 जनवरी। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 नगर निगमों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। मतदान प्रक्रिया शाम 5:30 बजे खत्म हुई। अब 16 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, BMC के कुल 227 वार्डों में BJP गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं UBT (ठाकरे गुट) को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी, जबकि ठाकरे बंधुओं को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एग्जिट पोल में यह भी सामने आया है कि मराठी मानुष का झुकाव UBT की ओर रहा, जबकि उत्तर भारतीय मतदाताओं का बड़ा समर्थन BJP गठबंधन को मिला है।

मुंबई के अलावा ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, नागपुर, अमरावती, अकोला, चंद्रपुर समेत कुल 29 नगर निगमों में वोटिंग कराई गई।

BMC चुनाव में इस बार 1700 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान के दौरान नवी मुंबई के शिरवणे इलाके में एक पोलिंग बूथ पर कोबरा सांप निकलने से कुछ देर अफरा-तफरी भी मची, हालांकि पुलिस ने स्थिति संभाल ली और मतदान दोबारा शुरू कराया गया।

चुनाव के दौरान स्याही, वोटर लिस्ट और अव्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए। AIMIM नेता वारिस पठान ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने ठाकरे गुट पर हार देखकर आरोप लगाने की बात कही।

अब सभी की नजरें 16 जनवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं, जो महाराष्ट्र की सियासत की दिशा तय करेंगे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related