Trending Nowशहर एवं राज्य

सिलपहरी में सड़क किनारें मिली रक्तरंजित लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। बुधवार की सुबह सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की रक्तरंजित लाश मिली है। इसकी सूचना पर सीएसपी स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी फैजुल शाह और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मृतक के पहचान में जुटी है। वहीं, आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में युवक को मारकर सड़क किनारे फेंक देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह राहगीर ने युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांव में भी पूछताछ कर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक और डाग स्कवायड की टीम को भी बुलाया गया है। सिलपहरी औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर दूसरे प्रदेशों के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। इसके कारण पुलिस की टीम औद्योगिक क्षेत्र में भी मृतक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। मृतक काली जैकेट और नीला जिंस पहना हुआ है। उसके सिर में चोट के निशान है। शव दीवार किनारे जमीन पर पड़ा हुआ था।

birthday
Share This: