भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने अपने पर लगे आरोपों पर दी सफाई, कहा- कांग्रेस अब चरित्र हनन की राजनीति पर उतर आई है

Date:

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे उस पत्र को कांग्रेस की साजिश बताया है जिसमें उन पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हत्या की धमकियाँ देने और अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद अब चरित्र हनन की राजनीति पर उतर आई है। इन षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इस मामले को जिसने वायरल किया है, उनके खिलाफ न्यायालय तक जाएंगे।

एकात्म परिसर में आज पत्रकार वार्ता में राहुल टिकरिहा ने कहा कि मुझे जिस तरह बदनाम किया गया, वह अपने आपमें दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव के ही जिस व्यक्ति को मेरा रिश्तेदार बताया गया है, उससे हमारा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। जिस प्रकार से रिश्तेदारी बताकर जो भी सर्कुलेट किया जा रहा है, वह सारा विषय गलत है। कोर्ट ने भी इन सारी बातों को निराधार बताया है तो इन बेबुनियाद बातों को कांग्रेस कैसे प्रमाणित कर रही है?

टिकरिहा ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद जब यह मामला वर्षों पूर्व खत्म हो चुका है, उसके बाद भी इसे हथियार बनाकर एक लेटर बना दिया गया जिसमें मुझे समाज से निलंबित बता दिया गया, जबकि समाज के मुखिया मेरे पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस प्रकार का यह दुष्प्रचार राजनीतिक षड्यंत्र है। जिस व्यक्ति को मोहरा बनाकर यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, उनकी पत्नी स्वयं एक शिक्षिका हैं और अपने पति से प्रताड़ित रही हैं। उनके नाम का दुरुपयोग कर मुझे बदनाम किया जा रहा है। उक्त शिक्षिका ने ही एफआईआर कॉपी में सारा विषय स्पष्ट रूप से लिखा है कि मेरे (शिक्षिका के) पारिवारिक मामले का जबरदस्ती बदनाम करने की मंशा से राजनीतिकरण किया गया है। मेरे पति के मित्र कांग्रेस से संबंधित हैं। मेरे पति का लगातार विधायक निवास बेमेतरा में आना-जाना रहता है। टिकरिहा ने कहा कि इस मामले में कहीं पर भी मेरा नाम एफआईआर में नहीं है। यहाँ तक कि कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दी है। इस मामले में मैं कभी न्यायालय नहीं गया और न ही उन्हें कोर्ट ने मुझे बुलाया। कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि राहुल टिकरिहा का कहीं पर भी किसी महिला के साथ या संबंधित महिला के साथ कोई संबंध होना प्रतीत नहीं होता। टिकरिहा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए मुखर होकर मैंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार का विरोध किया था, जिसके चलते लगातार षड्यंत्र के तहत मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए गए। इनका षड्यंत्र क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझ रही है।

टिकरिहा पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद- चिमनानी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सत्ता जाने के बाद कांग्रेस किस निम्न स्तर तक चली गई है, इसका शायद कांग्रेस को भी आभास नहीं हो रहा है। राहुल टिकरिहा के भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश भर में उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ और छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में सहभागी होने का संकल्प भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया। कांग्रेस को यह देखकर तनाव हुआ और उस तनाव में उसने एक ऐसा विषय, जिस पर दो-तीन साल पहले ही न्यायालय का निर्णय आ चुका है, उठाकर प्रदेश में एक बार फिर भ्रम फैलाने का प्रयास किया है। इसकी तकनीकी जानकारी तारीख-दर-तारीख उपलब्ध है। टिकरिहा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। चिमनानी ने कांग्रेस से यह सवाल किया है कि एक महिला जो स्वाभिमान से अपना जीवन जी रही है, जो पहले भी पीड़ित रही है, उस पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसकी जिंदगी खराब नहीं की जा रही है? छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के नेताओं से इस बात का जवाब चाहती है। यह विषय एक पारिवारिक विषय था, कानून के दायरे में गया था। कानून के दायरे में जाने के बाद कोर्ट का निर्णय आ चुका है। कोर्ट ने आरोपों को झूठा बताकर टिकरिहा को क्लीन चिट दे दी है।

 

बता दें कि पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जे.पी. चन्द्रवंशी, और रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...