Trending Nowशहर एवं राज्य

पीएम मोदी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल पर भड़के भाजपाई, फूंका मंत्री कवासी लखमा का पुतला…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने शनिवार को बस स्टैंड चौक पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया. मंत्री लखमा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने संचार मंत्री देवूसिंह चौहान दन्तेवाड़ा प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई शासकीय कार्यों की समीक्षा की एवं सराहना भी किया था. केंद्रीय मंत्रियों के दौरा को जोड़ते हुए आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसे भाजपाइयों ने देश का अपमान बताया था. इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के तत्वावधान में मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया.

Share This: