Trending Nowशहर एवं राज्य

क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी ने विधायक शोभारानी को किया सस्पेंड

बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह (Shobharani Kushwah) को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती से अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया.

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए ट्वीट कर यह दावा किया. गहलोत ने लिखा, ‘‘राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसद प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं.’’ सीएम ने लिखा है, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.’’

वहीं बीजेपी  के घनश्याम तिवाड़ी भी जीत गए हैं. उन्होंने जीत के बाद विधानसभा परिसर के बाहर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि, ‘‘उन्हें 43 वोट मिले.’’ जीतने के लिए उन्हें 41 वोट चाहिए थे. गौरतलब है कि राज्य की चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष चंद्रा भी दौड़ में थे जो हार गए.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: