Nitin Nabin CG visit : रायपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, ढोल-नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

Date:

Nitin Nabin CG visit : लोकसभा चुनाव होने वाला है इसको लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आये है। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। बता दें की बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद वे पहली बार छत्तीसगढ़ आए है। वे लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मोदी जी के झोली में 400 सीट जानी है। क्यूंकि हर सीट के लिए हमने रणनीति बनाई है। छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी जी और सीएम विष्णु देव साय की होकर रहेगी।

कांग्रेस पर कसा तंज

Nitin Nabin CG visit : कांग्रेस में मचे घमासान पर नितिन नबीन ने कहा कि, भूपेश बघेल पांच साल तक सीएम हाउस से निकले नहीं और अब राजनांदगांव के कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि, पांच साल से कहां थे। ना वो कार्यकर्ता के पास जाने के लायक बचे हैं, ना जनता के पास…भूपेश बघेल और कांग्रेस खुद के कटघरे में खड़े हैं। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भूपेश ने ठगा नहीं है। इस लाइन को हम कहते थे और यह साबित भी हो गया है। जिस पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, उसमें भी हाथ साफ किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...