Trending Nowदेश दुनिया

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा बनाए गए ITDC के चेयरमैन

राजनीति/ नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को एक और महती ज़िम्मेदारी मिली है। अब उन्हें पर्यटन मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति विभाग (ACC) ने पर्यटन मंत्रालय के बड़े फैसले के अंतर्गत अब भारतीय पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को अलग-अलग कर दिया गया है।

अब इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एक चेयरमैन और दूसरा मैनेजिंग डायरेक्टर का पद होगा। भाजपा नेता संबित पात्रा को 3 साल के लिए बतौर आईटीडीसी के चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं श्री गंजी कमला वी राव आईटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त रहेंगे।

Share This: