BJP RAIPUR MEETING : Major BJP meeting discusses SIR, Tarun Chugh attacks Rahul
रायपुर। BJP दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज बड़ी बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सीएम साय, मंत्री, सांसद और संगठन के सारे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में SIR और पार्टी की आगे की कार्ययोजना पर लंबी चर्चा हुई।
बैठक के बाद तरुण चुग कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा अमित शाह ने सदन में सब साफ बताया है, लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आया। कुछ लोगों की समझ ही ऐसी होती है। आम जनता समझ गई, लेकिन राहुल गांधी नहीं समझ पाए। उनकी समझ बढ़ाने का कोई टॉनिक या इंजेक्शन तो है नहीं।
चुग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस SIR का विरोध घुसपैठियों को बचाने के लिए कर रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली युवराज-युवरानियों की टोली घुसपैठियों को वोट दिलाना चाहती है, जो लोकतंत्र के लिए जहर है। उन्होंने बताया कि सरकार के दो साल में किए गए काम, रिपोर्ट कार्ड और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी बैठक में मंथन हुआ।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा “बैठक में जिम्मेदारियों की जानकारी दी जा रही है। आगे होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है।” SIR पर उन्होंने दोबारा साफ किया SIR किसी पार्टी का मुद्दा नहीं, हर नागरिक का कर्तव्य है।
