chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BJP QUESTIONS KHARGE : भाजपा ने खड़गे से पूछे तीखे सवाल, आरोपों की बौछार : “छत्तीसगढ़ में फिर होगा सनातन का अपमान?”

BJP QUESTIONS KHARGE : BJP asked sharp questions to Kharge, showered allegations: “Will Sanatan be insulted again in Chhattisgarh?”

रायपुर, 7 जुलाई 2025। BJP QUESTIONS KHARGE छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर तीखे सवालों की बौछार कर दी है। भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल @BJP4CGState से एक पोस्ट जारी कर खड़गे से सनातन धर्म, संविधान, कांग्रेस की नीति और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कई आरोप लगाए हैं और उनका जवाब मांगा है।

भाजपा का तीखा हमला –

BJP QUESTIONS KHARGE भाजपा की पोस्ट की शुरुआत श्रीराम और छत्तीसगढ़ की भूमि को नमन करते हुए होती है, लेकिन इसके बाद कई तीखे सवालों के जरिए कांग्रेस और खड़गे पर निशाना साधा गया है। कुछ मुख्य सवाल इस प्रकार हैं :

क्या आप सनातन आस्था पर हमला करने की आदत के तहत श्रीराम के खिलाफ टिप्पणी करेंगे?

क्या संविधान की हत्या करना कांग्रेस की आदत बन गई है?

कांग्रेस के नेता राम, आराध्य और आस्था को काल्पनिक बताकर हिन्दू भावनाओं को क्यों ठेस पहुंचाते हैं?

क्या छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार के समय कांग्रेस का ATM बनाना सही था?

क्या कांग्रेस में भ्रष्टाचार के आरोपियों की चुप्पी का मतलब उनकी सहमति माना जाए?

क्या बाबा साहेब का नाम लेकर संविधान की दुहाई देना, कांग्रेस की दोहरे मापदंड की पहचान नहीं?

पोस्ट के अंत में भाजपा का सीधा सवाल

भाजपा ने सीधे शब्दों में लिखा “छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है – खड़गे जी, जवाब देंगे या फिर एक बार सनातन का विरोध कर चले जाएंगे?”

राजनीतिक गर्मी तेज –

BJP QUESTIONS KHARGE भाजपा की यह पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के मैनपाट शिविर को लेकर बयानबाज़ी की थी। अब भाजपा के इस ट्वीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप की गर्मी और तेज़ हो गई है।

 

 

Share This: