एआईसीसी अध्यक्ष की हत्या की साजिश रच रही भाजपा : मोहन मरकाम

Date:

रायपुर । पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और एआईसीसी सचिव सह प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव ने रविवार को सिविल लाइन थाने में टीआई को कर्णाटक के चित्तपुर से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। मोहन मरकाम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा को करारी हार दिख रही है। कर्नाटक की जनता मोदी-शाह और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। मोदी और शाह का झूठ पर पंच वहां पर असफल हो गया है। ऐसे में भाजपा अब करारी हार के डर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवारजनों की हत्या की साजिश रच रही हैं। यह भाजपा के प्रत्याशी मणिकांत राठौर के वायरल ऑडियो से स्पष्ट समझ में आ रहा है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कर्नाटक में एक बड़ी साजिश रच रही है ऐसा प्रतीत होता है।

मोहन मरकाम और चन्दन यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत प्रस्तुत कर मांग की है कि उक्त ऑडियो के आधार पर भाजपा के प्रत्याशी मणिकांत राठौर की गिरफ्तारी होनी चाहिए। भाजपा नेताओं की जांच होनी चाहिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related