Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा रायपुर पहुंचे: एयरपोर्ट पर किया गया जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

aबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट में संग़ठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सहप्रभारी नितीन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जोरदार स्वागत किया. हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ी है. एयरपोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

नड्डा रोड शो करते हुए दोपहर 12:45 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे. इस रास्ते में भगत सिंह चौक, साक्षरता तिराहा, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक सहित विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं, मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्य, आम नागरिक और सामाजिक संगठनों द्वारा नड्डा का अभिनंदन किया जाएगा.

JP नड्डा पार्टी की राज्य इकाई और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद नड्डा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ 11 बजे तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: